ICC Test team of Decade : Virat Kohli names as Test captain, R Ashwin also included| वनइंडिया हिंदी

2020-12-27 173

The ICC, on Sunday, December 27, have announced the Men’s Test Team of the Decade and Indian skipper Virat Kohli has been named the captain of the XI. Kohli made his Test debut in 2011 and took over the captaincy of the longest format, from MS Dhoni, in the year 2014 amid India’s tour of Australia. England’s legendary batsman, Sir Alastair Cook is among the 4 England players in the list with the other 3 being the sensational all-rounder Ben Stokes and the legendary pace duo of Stuart Broad and James Anderson.

आईसीसी ने दशक यानी पिछले 10 साल के बेहतरीन खिलाड़ियों से सजी अपनी पुरुष टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है. आईसीसी ने अवार्ड्स ऑफ द डेकेड के तहत इस टीम का ऐलान किया है. विराट कोहली को इस टीम का कप्तान बनाया गया है. इस टीम में कोहली और रविचंद्रन अश्विन के रूप में दो भारतीय हैं. वहीं इंग्लैंड के सबसे ज्यादा चार खिलाड़ी हैं. विराट कोहली एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं. जिन्हें तीनों ही टीमों में जगह मिली है. जबकि रोहित शर्मा और धोनी ने वनडे और टी20 टीम में जगह बनाई है. तो आइये इस विडियो में हम आपको बताने जा रहे हैं उन 11 खिलाड़ियों के बारे जिन्होंने पिछले दस साल में शानदार प्रदर्शन कर आईसीसी की बेस्ट टेस्ट टीम में जगह बनाई है.

#Ashwin #ICCAwards #ViratKohli